देहरादून मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ रायपुर में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से छात्र छात्राओं की पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व एक पौधा मित्र व दोस्त बनाकर धरती पर लगाने के लिए प्राचार्य मनीषा भारद्वाज की अध्यक्षता में गोष्ठी व पौधारोपण किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ सोनी ने कहा जीवन हमें इस प्रकृति ने अनमोल बनाकर दिया हैं और ये पेड़ पौधे, सुंदर खूबसूरत पर्वत, पठार, मैदान, खेत खलियान मानव के लिए दिए हैं इनकी हिफाजत करना हमारा दायित्व है ताकि इन नजारों का आंनद हमारे आनेवाली पीढ़ी ले सके अगर हम अपने जन्मदिन, अपने माता पिता की शादी की सालगिरह या अपने परिवार को मानकर एक पौधा लगाते हैं निश्चित ही यह पृथ्वी हरी भरी रहेगी हमारा ये छोटा प्रयास पर्यावरणीय संतुलन बनाने में मददगार होगा। आओ मिलकर एक एक पौधा लगाकर उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाएंगे। प्राचार्य मनीषा भारद्वाज ने कहा जीवन को स्वस्थ्य बनाने के लिए हमें स्वच्छ आवोहवा की जरूरत होगी उसकी पूर्ति तभी होगी जब हम अधिक से अधिक पौधों को लगाएंगे। हमारे विद्यालय में वृक्षमित्र डॉ सोनी व उनकी पत्नी किरन सोनी आए उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वही उपहार में अमरूद का पौधा भेंट किया तथा विद्यालय परिसर में अमरूद, आंवला, बोटलब्रास, अमलतास के दस पौधो का रोपण किया। कार्यक्रम में पोली मजमूदार (संयोजिका), आयुष राणा, प्रियांशु पांडे, अवंतिका मंदोलिया, शौर्य कुमार, अंशिका रावल, आस्था, प्रियंका आदि थे कार्यक्रम का संचालन पोली मजमूदार ने किया।

