अल्मोड़ा आज दिनांक 28 जून 2025 को पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत आज जनपद अल्मोड़ा के कोसी क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 30 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जहां कोई भी बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाया गया, जो कि क्षेत्र में बढ़ती जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम निषेध संबंधी सूचना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के पोस्टर चस्पा किए गए। साथ ही प्रतिष्ठान संचालकों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि किसी भी स्थिति में बाल या किशोर श्रमिक से कार्य लेना विधि विरुद्ध है, और ऐसी किसी भी शिकायत की स्थिति में कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, बाल संरक्षण अधिकारी कमला कोश्यारी, चाइल्ड लाइन, शिक्षा विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल रहे।

