
हल्द्वानी दिनांक 3 अगस्त 2025 को साप्ताहिक वंचित स्वर के कुमाँऊ मण्डल कार्यालय सावित्री काम्प्लेक्स जेल रोड चौराहा हल्द्वानी जिला नैनीताल का विधिवत उद्घाटन ई० इन्द्र लाल आर्या व अखबार के संचालक मण्डल के सभी सहयोगियों साथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गंगा प्रसाद व अध्यक्षता ई० किसन चन्द्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वंचित स्वर साप्ताहिक समाचार के संपादक एडवोकेट डा० प्रमोद कुमार ने समाचार पत्र के संचालन व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। अंत में सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखते हुए वंचित स्वर साप्ताहिक अखबार को सुचारू रूप से चलाने व हर सम्भव मदद करने की बात कही। कार्यक्रम में इंजीनियर किशन चंद्र, इंजीनियर सुरेश कुमार, इंजीनियर इंद्रलाल आर्या, आर० पी० गंगोला, नरेंद्र राम, दीपक चनियाल, सुरेश चंद्र ग्वासीकोटी, भारत बौद्ध, पंकज अंबेडकर, महेश चंद्र, अब्दुल वारिस, प्रेमचंद, अभिजीत, मोहम्मद नबी, डॉक्टर ताराचंद्र, रविकांत रवि, डॉक्टर ललित बेरी, शंकर लाल, इंजीनियर विनोद कुमार, जयप्रकाश, बहादुर राम, जी आर आर्या, जी आर टम्टा, नीरू कपूर, देवेंद्र कुमार, किशन राम, सुशील कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।