
देहरादून देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव एवं पवन बर्तवाल की बेसिक कोच रही दुर्गा थापा छेत्री ने बताया कि बर्तवाल ने सन् 2010 में बॉक्सिंग शुरू किया था। मेरा 2010 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन हुआ था। और सन् 2017 में आर्मी में भर्ती हुआ था। सन् 2023 में नेशनल चैंपियनशिप खेली थी, जो कि शिलांग में हुई थी। जिसमें रजत पदक आया था। सन् 2025 में नैशनल चैंपियनशिप खेली जो कि बरेली में हुई थी, जिसमें रजत पदक आया और सिलेक्शन नेशनल कैंप के लिए हुआ। अब नेशनल कैंप से चयन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 4 से 14 सितंबर तक लिवरपूल इंग्लैंड में आयोजित होगी। 7 से 13 अगस्त 2025 में नोएडा में आयोजित होने वाली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मोहित भंडारी 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। जिनके कोच प्रदीप कुमार एरी हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल वीरपुर के अस्तित्व थापा 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे। जिनकी कोच दुर्गा थापा क्षेत्री हैं। लक्ष्मी देवी अकैडमी की छात्रा पीहु 37 से 39 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके कोच गौतम बॉक्सिंग संस्था से नरेश गुरुंग हैं। सेंट एनिस स्कूल से रीत कुमारी, इसके कोच ऐ के बॉक्सिंग एकेडमी से आशीष कुमार हैं। देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आजीवन अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी.एस. गुरुंग, वर्तमान अध्यक्ष एशियाई मेडलिस्ट पूर्व अपर खेल निदेशक डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया, उपाध्यक्ष कैप्टन वी.एस. रावत, महासचिव दुर्गा थापा छेत्री. कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, सहसचिव अनिल कंडवाल, प्रदीप कुमार ऐरी व नरेश गुरुंग सहित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं।