
कोटद्वार मोर्ज़ो ग्रुप कोडिंग इंस्टीट्यूट ऑफ एआई निकट स्टेट बैंक शाखा दुर्गापुरी, कोटद्वार, उत्तराखंड कृष्ण जन्माष्टमी को प्रारंभ। कोटद्वारवासियों के लिए गर्व का अवसर है कि हमारे शहर में पहली बार कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई के लिए Morzo Group Coding Institute of AI का भव्य उद्घाटन 16 अगस्त 2025 को मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा morzo group coding institute of Ai का उद्घाटन उपस्थित क्षेत्रीय जनता की उपस्थित में किया गया। इस संस्थान की स्थापना नीरज सिंह, चेतन रावत और मनीष चौधरी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को कोडिंग सिखाना, उन्हें Software Engineer बनाना तथा भविष्य की टेक्नोलॉजी से परिचित कराना है।
सभी कोर्स कोडिंग एवं एआई से संबंधित उपलब्ध हैं।
2 दिन की फ्री डेमो क्लास।
Web Development with AI पर निःशुल्क वर्कशॉप।
इस माह सभी कोर्स पर विशेष छूट (Discount)।
माता-पिता से निवेदन है कि अपने बच्चों को भविष्य की तकनीक से परिचित कराएँ और उन्हें कल के लिए तैयार करें। Morzo Group आपके बच्चों का उज्जवल करियर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य टेक्नोलॉजी का है – और यही शुरुआत कोटद्वार से।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह रावत पूर्व विधायक एवं महापौर नगर निगम कोटद्वार विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश कोटला के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें संजीव कुमार, विपिन कुमार, प्रशांत चौधरी, ओम प्रकाश रवि, पंकज कुमार, हिमांशी, आरती, दयाराम सिंह चौधरी, जगदीश राठी, सोहन लाल, भारत भूषण शाह, ओम प्रकाश कोटला, मुकेश कुमार, अनुज कुमार चौधरी, जॉनी, महावीर सिंह चौहान, बृज मोहन रावत, गीता सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार, विकास कुमार आर्य उपस्थित रहे एवं मोरजो ग्रुप के फाउंडर नीरज सिंह चौधरी चेतन रावत एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीष चौधरी ने विस्तार से कोडिंग एवं Ai कोर्स के बारे में जानकारी दी