
टिहरी (गढ़वाल) दिनांक 24 अगस्त 2025 रविवार को बामसेफ/मूल निवासी संघ जिला टिहरी की ओर से क्लस्टर अधिवेशन अंबेडकर छात्रावास बोराडी नई टिहरी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड के ओ पी आर्य और बामसेफ के प्रदेश संगठन सचिव आर के गौतम की उपस्थिति में बामसेफ टिहरी के जिला अध्यक्ष सुरेश शाह और मूल निवासी संघ टिहरी के जिला अध्यक्ष विनोद लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कलस्टर अधिवेशन में अंबेडकर छात्रावास के छात्र गोपाल के द्वारा बामसेफ की प्रतिज्ञा उपस्थित सभी महानुभावों को दिलाई गई। तत्पश्चात छात्रावास के छात्र प्रियांशु के द्वारा भारतीय संविधान, सम्मान, संवर्धन, सुरक्षा (BS4) की प्रस्तावना, छात्रावास के विद्यार्थी महेश के द्वारा संविधान की उद्देशिका और एम ए के छात्र संदीप कुमार सिंह के द्वारा मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य का वाचन किया गया। अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि ओ पी आर्य, अति विशिष्ट अतिथि आर के गौतम और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन टिहरी के जिलाध्यक्ष रोशन लाल शाह को संविधान से संबंधित अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली की पत्रिका सप्रेम भेंट की गई। अधिवेशन में वक्ताओं ने जिले की आवश्यकता और सामाजिक समानता पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि ओ पी आर्य ने कहा कि हमें वर्तमान और भविष्य पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और विशेष रूप से युवाओं का भविष्य और असुरक्षित ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। आर के गौतम ने देश के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक समानता की ओर लाने के लिए बामसेफ के प्रयासों की सराहना की। आज के मुख्य वक्ता अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के मुख्य सहलाकार डॉ आर बी सिंह ने टिहरी में एस सी एस टी की एकता और सामाजिक परिवर्तन के लिए शासक वर्ग द्वारा चुनौतियां और व्यवस्थागत परिवर्तन सुनिश्चित करने में संगठनात्मक प्रयास पर उपस्थित महानुभावों को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी सामाजिक उत्थान में युवा सशक्तीकरण और आर्थिक प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन मूल निवासी संघ के जिला महासचिव बोबी श्रीयाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रस्तावक मनोज खंडवाल जिला उपाध्यक्ष बामसेफ, जिला महासचिव बामसेफ के बी एल राज ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन बामसेफ टिहरी के जिलाअध्यक्ष सुरेश शाह और मूल निवासी संघ टिहरी के जिलाअध्यक्ष विनोद लाल शाह ने किया। अधिवेशन में एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन टिहरी के जिला अध्यक्ष रोशन लाल शाह ने अनुसूचित जाति के महानुभाओं का आव्हान किया और सभी को
विभिन्न दृष्टिकोणों और विचारों से युक्त, समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को परेशान करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। अधिवेशन में रमेश शाह पूर्व जिला अध्यक्ष बामसेफ , मोहन खत्री कोषाध्यक्ष बामसेफ टिहरी, दीपक शाह कोषाध्यक्ष अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली, कबीर शिक्षा विभाग, पी एम शाह, राकेश कुमार इत्यादि सहित अंबेडकर छात्रावास के छात्र छात्राएं और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे।