
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को बामसेफ तहसील इकाई द्वाराहाट की वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें बामसेफ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में बामसेफ तहसील इकाई द्वाराहाट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, कृष्ण प्रसाद, सचिव राजेंद्र कुमार, कार्यालय सचिव भोला मोहन, सदस्य सुषमा आर्या, राजेंद्र कुमार, हरि कृष्ण, किशोर चंद्र, बलराम, कमल किशोर, सुरेश चंद्र, रविंद्र कुमार, नवीनचंद्र, पूरन कोली, भावना आर्या, आशा आर्या, राधा आर्या, हेमंत कुमार, दिनेश चंद्र, भीमराव गौतम, बी आर शैल, पूरन चंद्र, तनीषा रानी, दीप चंद्र आर्य, आदि लोग रहे।