
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 22 /9/2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ की एकदिवसीय बैठक ग्रामसभा भुमकिया में संपन्न हुई। सर्वप्रथम सभी लोगों ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद सभी लोगों ने बामसेफ की प्रतिज्ञा का वाचन किया। उसके बाद सभा का आयोजन हुआ जिसमें बामसेफ व मूलनिवासी संघ के वक्ताओं ने बामसेफ व मूलनिवासी संघ के गठन व कार्यक्षेत्र के विषय पर प्रकाश डाला। बामसेफ के प्रशिक्षण सचिव टी आर आर्या ने बामसेफ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उसके बाद बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष नवीनचंद्र ने बामसेफ किस तरह कार्य करता है उसके बारे में संक्षेप में बताया उसके बाद ऑल इंडिया संपादक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार ने कहा कि समता स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित समाज का निर्माण हमारा उद्देश्य है इसी के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्यारेलाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रताप राम, रमेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, आशा आर्य, कैलाशचंद्र, राजेंद्र कुमार, पी सी आगरी, हरि कृष्ण आर्य, गोपाल कृष्ण आर्या, कैलाश चंद्र, प्रदीप कुमार, विपिन चंद्र, प्यारेलाल, दीपचंद आर्य, प्रकाश राम, भोला मोहन आर्य, सुषमा अश्विनी कुमार, कृष्ण प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।