
नैनीताल दिनांक 21 सितंबर 2025 को एससी एसटी टीचर एसोसिएशन नैनीताल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का शानदार सफल आयोजन हुआ जिसमें लगभग 75 छात्र छात्राओं को जिन्होंने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया NEET CLAT IIT के साथ ही NISER जिसमें पूरे भारत से मात्र 200 छात्रों का चयन किया जाता है ऐसे छात्र-छात्राओं को उनकी विशेष उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 शिक्षक साथियों को उनके लंबे शैक्षिक जीवन को वेदाग व सम्मान पूर्वक पूर्ण करने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य भीमताल नैनीताल सुरेश चंद्र आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मूल की अमेरिका निवासी प्रीति सिकरी प्रतिभा सम्मान समारोह की शान रहे। सभी वक्ताओं व अतिथियों ने बच्चों को अपनी लगन मेहनत व जज्बे के साथ अपना विद्यार्थी जीवन पूर्ण कर एक बेहतर नागरिक बनकर देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही। सभागार का छात्र-छात्राओं अभिभावकों व समाजसेवियों द्वारा समारोह के अंत तक खचाखच भर रहना शिक्षक एसोसिएशन के लिए प्रेरणादाई रहा। सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों समाजसेवियों शिक्षकों अतिथियों मीडिया बन्धुओं और विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ का एससी एसटी टीचर एसोसिएशन नैनीताल हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती है। आपके सानिध्य सहयोग व आशीर्वाद के बिना यह समारोह इतना जानदार शानदार और जबरदस्त नहीं रहता। समारोह से जुड़े प्रत्येक प्रत्येक साथी का पुनः बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार…. दीप दर्शन, जिला महामंत्री, एससी एसटी टीचर एसोसिएशन नैनीताल।