
मासी अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव सत्र 2025-26 हेतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 22/09/2025 को जारी अधिसूचना के क्रम में आज दिनांक 23/09/2025 को समस्त पदों हेतु नामांकन पत्र बिक्री की तिथि निर्धारित की गयी थी। उक्त तिथि में नामांकन पत्र बिक्री का समय प्रात: 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक रखा गया था। निर्वाचन समिति के समक्ष निर्धारित समय तक किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा किसी भी पद हेतु नामांकन पत्र का क्रय नहीं किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 अखिलेश कुमार शुक्ला, डा0 राकेश कुमार, डा0 अनुराधा, डा0 पूरन राम, डा0 पुष्कर कांडपाल, डा0 गौरव कुमार, डा0 निशा, सुनील कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।