
कोटद्वार रोशनी आर्य मेमोरियल ट्रस्ट शिवपुर कोटद्वार के तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज नौगाँवखाल में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल व एकेश्वर के आर्थिक रूप से कमज़ोर 10 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्रत्येक छात्र को एक – एक हज़ार रुपये की सहायता प्रदान की गई, उक्त विद्यालयों के छात्रों को गत 16 वर्षो से ट्रस्ट की ओर से छात्रवृति प्रदान की जा रही है। प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह रौतेला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता अर्जुन शाह ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य मदन लाल आर्य मूलरूप से ओडगांव (नौगांव खाल) के निवासी हैं जो गत पांच दशक से शिक्षा के विस्तार के लिए छात्रों की सहायता कर रहे हैं। इस अवसर पर अध्यापक देवेंद्र सिंह बिष्ट, संजीव थपलियाल, शीला शर्मा व महेश चन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।