
अल्मोड़ा आज दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिला खेल कार्यालय अल्मोडा द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों का ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स/बैडमिन्टन/वास्केटवॉल/कैरम/चैस/ हॉकी/ कबडडी/लॉनटेनिस/वेटलिफिटिंग एवं पावर लिफिंटिग/वेस्टफिजिक्स/तैराकी/वॉलीबाल/टेबल टेनिस/कुश्ती/खो-खो/योग (पुरुष/महिला वर्ग) प्रतियोगिता हेतु जनपदीय स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 08 व 09 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम् अल्मोडा में किया जा रहा है। इस चयन ट्रायल में केवल राजकीय कर्मचारी प्रतिभाग करेगें। उन्होंने बताया कि यह योजना शासन के समस्त कार्यालयों व विभागों (केंवल पुलिस विभाग को छोड़कर में कार्य करने वाले कर्मचारियों, जो कि राज्य सरकार के नियमकारी नियंत्रण में है तथा जिनका वेतन अधिष्ठाान बजट से दिया जाता है. पर लागू होगी। इन प्रतियोगिताआंे में प्रतिभाग एवं चयन हेतु खेल विभाग के समस्त कार्मिक भी पात्र होंगे। पाने सिविल सर्विसेज ट्रायल्स में पूर्णरुप से राजकीय कार्मिक ही भाग लेंगे। भारत सरकार की गाईडलाईन सर्विसेज प्रतियोगिताओं में ओटोनोमस बॉडी जैसे निगम / परिषद/बोर्ड / नगरपालिका/पंचायत/पुलिस विभाग नहीं लेंगे। कार्य प्रभारित कर्मचारियों (वर्कचार्ज एम्पलाइज्ड) तथा वह स्टाफ जिसका वेतन प्रसांगिक व्यय में से किया जाता है पर योजना लागू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले कार्मिक एक वित्तीय या कलेण्डर वर्ष में एक ही खेल विद्या में प्रतिभाग कर सकेगा तथा कार्मिक को एतद्द्वारा घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उसके द्वारा एक ही खेल विद्या में प्रतिभाग किया गया है। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले कार्मिक को अपने विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिस प्रशिक्षक/मैनेजर/खिलाड़ी के आचरण के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई हो, उसे आगामी प्रतियोगिताओं हेतु तीन वर्षों के लिये प्रतिबन्धित किया जायेगा। किसी खिलाड़ी/अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलने या निलम्बित होने की स्थिति में उसे प्रशिक्षक नामित किये जाने विषयक आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा जनपद स्तर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित सिविल सर्विसेज खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन दिनॉंक 13 व 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 08ः00 बजे आयोजित किये जायेगे।