
पौड़ी कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों ताजबर सिंह, निवासी- काशीरामपुर कोटद्वार को 60 पव्वे (SOULMATE BLACK SPECIAL WISHKY) तथा दिनेश पंत, निवासी- देवरामपुर कोटद्वार को 52 पव्वे SOULMATE WHISKY अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्ताशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0सं0-247/25 व मु0अ0सं0- 248/25, धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।