
हल्द्वानी (नैनीताल) भारत के सर्वोच्च न्यायाधीश के विरुद्ध अधिवक्ता राकेश किशोर के द्वारा अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी व जूता फैंकने को लेकर प्रगतिशील अधिवक्ता संगठन उत्तराखंड ने आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी जिला नैनीताल के द्वारा राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन ने उक्त व्यक्ति पर संविधान विरोधी बातें करने और देश को खंडित करने की बात तथा साथ ही उसके द्वारा भरे न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के साथ कोर्ट ऑफ कंटेम्ट का कार्य किया है तथा अपनी असभ्यता का परिचय दिया है। साथ ही उनके द्वारा उपरोक्त कृत्यों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग संगठन करता है। ज्ञापन देने वालों में जी आर टम्टा, इंजीनियर किशन चंद्र, एडवोकेट गंगा प्रसाद, सुंदरलाल बौद्ध, राजेंद्र प्रसाद, दीपक चनियाल, जी आर आर्या, नवल किशोर, मोहम्मद नबी, हरीश लोधी आदि लोग मौजूद रहे।