
अल्मोड़ा आज दिनांक-08/10/2025 को अधिकार मित्र बबीता जोशी द्वारा दूरस्थ ग्राम – बरम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015, नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024 ,नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024 ,लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकार, लैंगिक समानता, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यू.एस. नगर में कार्यरत स्थायी लोक अदालत की भूमिका और लाभ ,निःशुल्क कानूनी सहायता, भरण-पोषण, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई। शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया। पम्पपलेट भी वितरित किये।