
बूढ़ाकेदार दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को बुढ़ाकेदार में रात्रि 08 बजे बामसेफ (भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन महाजन जागरण अभियान) एवं मूलनिवासी संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर एवं बैठक के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में मूल निवासी संघ टिहरी की ओर से सभी बुढ़ाकेदार वासियों का हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।
इस आयोजन में आपके उत्साहपूर्ण सहयोग और सक्रिय भागीदारी से हमें फूले-आंबेडकर विचारधारा की संवैधानिक जागरूकता को गांव-गांव तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
आपने संगठन को सशक्त बनाने तथा सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने में भूमिका निभाई है, इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारा यह सहयोग और समर्थन इसी प्रकार बना रहेगा, जिससे हम मिलकर संविधान के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करें और समाज में सशक्तिकरण का प्रकाश फैलाएं।
आप सभी को पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ।
बोबी श्रीवाल
जिला महासचिव
मूल निवासीसंघ टिहरी