कोटद्वार बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप सिंह के नेतृत्व में बसपा का एक शिष्टमंडल कोटद्वार के देवरामपुर गांव में पहुंचा एवं विगत 22 अक्टूबर को कोटद्वार के देवरामपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति की 19 महिलाओं सहित 23 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे गए पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और किसी भी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होगा, एवं जातिय उत्पीड़न करने वाले मुख्य आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा, साथ ही पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सक्षम स्तर से जांच कराई जाएगी। विगत 22 अक्टूबर की घटना के बाद पुलिस द्वारा बदले की भावना से एकतरफा पुलिस कार्यवाही के विरोध में 25 अक्टुबर को बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा sdm कोटद्वार की अनुपस्थित में तहसीलदार कोटद्वार के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, जिलाधिकारी गढ़वाल, पुलिस अधीक्षक गढ़वाल, अनुसूचित जाति,जनजाति आयोग उत्तराखंड,मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड, राज्य महिला आयोग को ज्ञापन भेज कर उच्च स्तरीय जांच किए जाने व आरोपियों पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने विषयक ज्ञापन पहले ही प्रेषित किया जा चुका है। बसपा शिष्टमंडल में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष गढ़वाल विकास कुमार आर्य, प्रदेश सचिव रतिराम,लोकसभा प्रभारी डॉक्टर मनीराम, कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष केशीराम निराला, शिवकुमार, सोमपाल सिंह आदि लोक मौजूद रहे।

