कोटद्वार गढ़वाल आज दिनांक 29 अक्टूबर को शैलशिल्पी विकास संगठन द्वारा वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ कोटद्वार गढ़वाल स्थित उत्तराखंड रत्न, कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय में शिल्पकार समाज की दिवंगत विभूति प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य दिवंगत हीरालाल टम्टा की 93वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के हितार्थ दिवंगत हीरालाल टम्टा ने सेवानिवृत होने के बाद जीवन के अंतिम समय तक समर्पित होकर कार्य किया, 90 के दशक में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शिल्पकार समाज हितों के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति का गठन किया। आर्य ने कहा कि शिल्पकार समाज के लोगों को दिवंगत हीरालाल टम्टा के क्रांतिकारी जीवन संघर्षों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर शिवकुमार, केशी निराला, अनिल कुमार, अधिवक्ता अवनीश नेगी, जोनी कुमार, हरेंद्र सिंह रावत, अमित कुमार, मुकेश कुमार, अनुज चौधरी, संजीव कुमार, तेजपाल सिंह, आशीष खेतवाल आदि लोग मौजूद रहे।

