अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के अंतर्गत अंतर विश्वविद्यालयी एकल वादन प्रतियोगिता आयोजित हुई। अंतर विश्वविद्यालयी वादन प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय, देहरादून, देव सुमन से गायकों ने लोक वाद्यों की प्रस्तुतियां दी। नोडल अधिकारी और परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता के समापन पर अव्वल आये प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अगली प्रतियोगिता के लिए खूब तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। प्रतियोगिताओं की संयोजक डॉ सबीहा नाज ने वादन प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्रों में अनूठापन है जिनको संरक्षित करने में युवा कलाकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे अपने लोक वाद्यों के प्रति सजग रहें और संगीत से इस उत्तराखंड के गौरव को बढ़ाएं। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालय के शीर्ष 08 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। वादन प्रतियोगिता के सुनील कुमार, जीवन आर्या, राजेन्द्र नयाल निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में सह संयोजक डॉ प्रियंका पांडेय, प्रो संजीव आर्या, डॉक्टर प्रज्ञा वर्मा, डॉक्टर कुसुमलता आर्या, सह नोडल अधिकारी, लियाकत अली, डॉ सुनीता कश्यप, डॉ. योगेश मैनाली और डॉ तिलक जोशी, पूरन कनवाल, जयवीर सिंह, भीम सिंह, पर्यावरण प्रेमी महेश ने सहयोग दिया। संचालन डॉ नीलम और आभार डॉ ललित जोशी ने जताया।

