अल्मोड़ा आज दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती वर्ष के आयोजन के अन्तर्गत दिनाँक 06 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन में पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करवाने के सम्बन्ध में जानकारी /जागरूकता/प्रशिक्षण, पेंशनरों को आयकर सम्बन्धी जानकारी, पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से पेंशनरों को साईबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की डोर स्टेप सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में डाक विभाग द्वारा जानकारी प्रदान कि गयी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन में जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न आहरण-वितरण अधिकारियों को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों एवं परेशानियों को दूर करने हेतु जागरूक किया गया तथा जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न देयकों एवं पेंशन प्रपत्रों में पायी जाने वाली कमियों/ त्रुटियों के सम्बन्ध में चर्चा व समाधान किया गया।

