नैनीताल डॉ मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को कुशल कार्ययोजना बनाकर थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में मनोज कुमार कत्याल, एसपी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा अमर चन्द शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा दिनांक 09/10.11.2025 को सघन चैकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानतीय वारण्टों की तामील हेतु निम्नलिखित गैर जमानतीय वारण्टियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
गैर जमानती वारण्टियों का विवरण –
1 – अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा वाद सं0 2139/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त जितेन्द्र साहू पुत्र श्रीराम साहू निवासी शिवाजी कालोनी फार्म न0 03 डहरिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारण्ट के अनुपालन में।
2 – प्रथम अपर सिविल जज (जू0डी0) हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा वाद सं0 8531/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी C/O विरमा देवी अम्बेडकर नगर बरेली रोड हल्द्वानी के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारण्ट के अनुपालन में।
3 – एडिशनल प्रिंसपल जज परिवार न्यायालय हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा वाद सं0 463/2024 धारा 125(3) द0प्र0सं0 / 144 बीएनएसएस में अभियुक्त नवीन चन्द्र सुयाल पुत्र स्व0 देवी दत्त सुयाल निवासी नेगी निवासी गौजाजाली तीनपानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारण्ट के अनुपालन में।
4 – प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0)हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा वाद सं0 3029/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में अभियुक्त इम्तियाज हुसैन उर्फ बब्लू मोटा पुत्र इन्तजार हुसैन निवासी वार्ड न05 बद्रीपुरा हल्द्वानी, नैनीताल।

