जौनपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश में दिनांक 26/12/2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ/मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामसभा खोभरिया ब्लॉक करंजाकला में सतत् प्रक्रिया के तहत मीटिंग बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मूलनिवासी पवन अध्यापक सदस्य मूलनिवासी संघ के द्वारा किया गया। बैठक में मूलनिवासी उमेश चन्द गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश, मूलनिवासी राजवहादुर सदस्य मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी राजवहादुर पूर्व जिला संगठन सचिव मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी शक्ति कुमार राव सदस्य मूलनिवासी संघ ने बैठक को संबोधित किया तथा संचालन का कार्य मूलनिवासी रामशिंह जिला महासचिव मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के द्वारा किया गया।

