
दन्या(अल्मोड़ा) दिनाँक 23 व 24 नवंबर को विकासखण्ड धौलादेवी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग देहरादून की तरफ,विषय- से सतत विकास कार्यो का स्थानीकरण पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें SDG सतत विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्यों पर बात की गई , जिसमे विकासखण्ड के प्रमुख नेहा बिष्ट विकासखण्ड अधिकारी केसर सिंह एवं देहरादून ISG से आये पूजा उनके साथी तथा समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य- हरीश आर्या-गल्ली, सपना देवी-मानु,विमला देवी-भैसाडी,दीपा देवी-कलोटा,खीम राम-गेराड़,अनिता देवी-चगेठी समस्त क्षेत्र पंचायतों से मौजूद थे।