ऊधमसिंह नगर।आदर्श इंडिया दलित वेकवड मुसलिम मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा नूरी हिना ने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया है जल्द से जल्द घोषणा करें पुलिस प्रशासन का दौरा होना चाहिए अभी जब मैं फिल्ड में आई तो इतने लोग मौजूद थे मुझे देखते ही भागने लगे मे पुलिस प्रशासन से मांग करतीं हूं जल्द से जल्द चाहे इसलाम नगर वार्ड 4 आदर्श शिशु निकेतन स्कूल के पास नशेड़ियों का जमवाड़ा हो या पूरे उत्तराखंड में नशेड़ियों का जमवाड़ा हो जल्द से जल्द यह गन्दगी दूर हो उत्तराखंड राज्य नशा मुक्ति राज्य बने।
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध