गोपेश्वर( चमोली) आज दिनांक26 नवम्बर 2022 को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर कर भवन गोपेश्वर जनपद चमोली में सेवास्तम्भ बामसेफ मूलनिवासी संघ बामसेफ के ऑफसूट विंग बीएस4 के अंतर्गत संविधान दिवस मनाया गया भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया बाबा साहब का स्मरण करते हुये संविधान में वंचितों पिछड़ों दमित महिलाओं के मुक्तिदाता श्रमिकों के प्रकाश पुंज संविधान में नागरिकों के मूलाधिकार धार्मिक स्वतंत्रता देश की एकता अखण्डता के लिये किये गये कार्य की वक्ताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी बाबा साहब एक राष्ट्र निर्माता थे बाबा साहब ने कहा मैं शुरू से अंत तक भारतीय हूँ वक्ताओं में पुष्कर बैछवाल गिरीश आर्य धर्मवीर शैलानी प्रभा रानी पुष्पा कोहली देवेंद्र अग्निहोत्री राधाराज राजेन्द्र जसपाल सेठवाल हरीश टम्टा रोमेश शाह शुक्र लाल आदि थे संचालन राकेश टम्टा व अंजुअग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से किया

