
हल्द्वानी। संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को हल्द्वानी रैली निकाली गई उसके बाद बुद्ध पार्क में बामसेफ,राष्ट्रीय समाज सेवा अधिवक्ता परिषद एस सी एस टी संघर्ष समिति डाॅ अम्बेडकर मिशन व जयंती समारोह समिति द्वारा सयुंक्त रूप से संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर अपने विचार रखे और भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान विश्व के सबसे लोकप्रिय संविधान में है और भारत जैसे विशाल लोकतंत्र को संचालित करने में सहायक है उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान जब से लागू हुआ है तब से देश में वंचितों दलितों महिलाओं और भारत के मूल निवासियों का उत्थान हुआ है नहीं तो वह संविधान लागू होने से पूर्व भारत के दबे कुचले समाज का मनुवादियों द्वारा शोषण किया जाता था जब से भारत में संविधान लागू करके हुआ है तब से भारत के दबे कुचले समाज के लोग मनुवादी शोषणकारी व्यवस्था से मुक्त हुए हैं।मुख्य वक्त के रूप में जी आर टम्टा, देवेंद्र कुमार, नवल किशोर, एडवोकेट सचीन चंद्रा, सूरज प्रकाश, सुनील कुमार, हिमांशु चंद्रा, विनोद कुमार, बी एल आर्य, रहे गोष्ठी का संचालन एडवोकेट गंगा प्रसाद ने किया कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।