
अल्मोड़ा आज दिनांक 4 जनवरी2023 को शिक्षा एवं शिक्षकों से सम्बन्धित लम्बे समय से लम्बित माँगों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद- अल्मोडा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी यथा जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा, से मुलाकात की तथा पूर्व में दिये गये अपने विभिन्न मांगपत्रों का स्मरण करवाया।
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा कि संगठन काफी लम्बे समय से विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से अनुरोध करता आ रहा है, किन्तु अधिकारियों द्वारा उन मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, इस तरह शिक्षा एवं शिक्षक हितों पर बरती जाने वाली उदासीनता इस बात का द्योतक है कि इनको न तो शिक्षा और न ही शिक्षक हितों से कोई सरोकार है तथा संगठन इस प्रकार की कार्यशैली की घोर आलोचना करता है – हैं-
जिला मंत्री जगदीश सिंह भण्डारी ने अधिकारी सम्मुख अपनी विभिन्न लम्बित माँगों को रखा जिसमें परिषदीय सेवाकाल की सामान्य भविष्य निधि को स्थानान्तरित करना, सी. पी. एस. एन सम्बंधी प्रकरण, कालातीत देयकों का भुगतान, वेतन विसंगति संबंधी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिक शिक्षा में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक में की गई पदोन्नति एवं संशोधन सम्बधित प्रकरणों में निष्पक्ष आंवटन नव नियुक्त शिक्षकों का ब्रिज कोर्स, आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, अनिवार्य स्थानान्तरण में नियम विरुद्ध आदेश समायोजन, कार्ययोजित, एवं मनमाने ढंग से पद सृजित कर अपने चहेतों को सुविधा देने तथा सामान्य प्रकरणों जैसे स्थायीकरण, पदोन्नत
वेतनमान, एवं सामान्य कार्यों को बेवजह लंबित रखना सहित अनेक मांगों को रखा।
साथ ही भी चेतावनी दी यदि 15 दिनों के भीतर कार्यवाही नही की गई तो संगठन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में धरना / प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।