
देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस द्वारा युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध जता रही है. साथ ही विरोध जताने के लिए प्रदेश बंद का आह्वान किया गया. वहीं देहरादून में युवाओं ने शुक्रवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा. इस दौरान युवा शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए. हालांकि पुलिस ने युवाओं को शहीद स्मारक जाने से रोका. लेकिन पुलिस को भनक लगती इससे पहले ही युवा बड़ी संख्या में शहीद स्मारक के अंदर पहुंच कर धरना देने लगे. इस दौरान यहां पहले से मौजूद राज्य आंदोलनकारियों और पुलिस में भी तीखी नोकझोंक हुई. वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है। उत्तराखंड में युवाओं का विरोध शुक्रवार को भी जारी रहा. हालांकि बेरोजगार संघ का बंद का आह्वान बाजार में असफल दिखाई दिया. लेकिन युवाओं ने अपनी रणनीति बदल कर गांधी पार्क में शहीद स्मारक को चुना, जहां सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हो गए. खास बात यह है कि शहीद स्मारक पर पहले से ही मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने भी युवाओं का समर्थन किया. हालांकि पुलिस शहीद स्मारक को खाली कराने की कोशिश करती रही. जिसके चलते पुलिस और राज्य आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।