
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अल्मोड़ा आज अल्मोड़ा जिले के दसवें ब्लाक की मीटिंग सम्पन्न हुई NMOPS अल्मोड़ा के 11 में से दसवें औऱ सबसे बड़े ब्लॉक हवालबाग की वर्चुअल मीटिंग हुई सभा का सफल संचालन जिला मंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने किया,,,संरक्षक मनोज जोशी जिला अध्यक्ष किशोर जोशी ,प्रांतीय कोर कमेटी के धीरेंद्र पाठक , सुरेंद्र भण्डरी , नन्दा बल्लभ मैलानी , राजू माहरा जिलाध्यक्ष NMOPS गणेश भंडारी जिला मंत्री NMOPS , भुवन चिलवाल , पुष्कर सिंह भैसोड़ा ,राजकीय शिक्षक संघ से भारतेंदु जोशी , मोहन पाण्डेय आदि ने संबोधित किया,,सबने एकसुर में 26 फरवरी हलद्वानी रैली को सफलतम शिखर तक ले जाने हेतु अपना भरपूर औऱ योगदान देने की बात कही मीटिंग में हुकम सिंह नयाल संरक्षक NMOPS उधम सिंह नगर एवं संयोजक कुमाऊँ मंडल,,,,26 फरवरी को हल्द्वानी में कुमाऊँ मंडल की महारैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु को सुनने और रैली जुलूस में शामिल होकर उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली में अपना अपना योगदान सुनिश्चित करें,की अपील की गई सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में राज्य सभा और लोकसभा में पुरानी पेंशन का विरोध करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन पर खेद व्यक्त किया वक्ताओं ने कहा कि,खुद प्रधानमंत्री आज चार से पांच पेंशन ले रहे है और शिक्षक/कर्मचारियों की पेंशन का विरोध कर रहे है यह स्थिति खेदजनक है।सभी संगठनों ने एक स्वर मे पेंशन विरोधी वक्ताओं का एक स्वर में विरोध किया है।वर्चुअल मीटिंग में जिले के सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी जुड़े रहे और सभी ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक स्वर में अपना अधिकार पुरानी पेंशन को लेने की बात कही!