
अल्मोड़ा सोमेश्वर पुलिस की सतर्कता से रंगे हाथ गिरफ्त में आया शातिर चोररात्रि में प्रभारी चौकी ताकुला उ0नि0 धरम सिंह पुलिस टीम के साथ ताकुला बाजार में रात्रि गश्त/चैकिंग पर थे, इसी दौरान रात के सन्नाटे में केवल आश्रम ताकुला के पास से कटर मशीन चलने की आवाज सुनाई दी, तत्काल मौके पर पहुंचकर अजय सिंह निवासी मुसियाचौड काली थाना झिरौली जनपद बागेश्वर को लोहनी कम्युनिकेशन नाम की दुकान का ग्लैंडर मशीन से शटर काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया,जिसके पास से एक ग्लैंडर मशीन, दो ब्लेड, प्लाश, चाबी एवं नीले रंग का बैग बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।