
अल्मोड़ा। कहते हैं झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती……कुछ ऐसा ही देखने को मिला…… जब…डायल 112📱📠 में आई सूचना……..बिनतोला निवासी एक व्यक्ति रवि मेहता ने डायल 112 में स्वयं के साथ मारपीट की सूचना दी थी।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 टीम… और देखा कि…….सूचना देने वाला रवि मेहता शराब के नशे में धुत था, मारपीट के बारे में पता किया गया तो उल्टा पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों पर उत्तेजित होने लगा, काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु………उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ही साबित हुआ….गिरफ्तार…..धौलछीना पुलिस व डायल 112 टीम द्वारा झूठी सूचना देने व शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत रवि मेहता को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।