
देहरादून। दिनांक 11/02/2023 को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रामबचन राजभर ने रामचरित मानस प्रकरण में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का समर्थन करते हुए तथा उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी बहुजन नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कही गई बातों को उचित ठहराते हुए जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल उत्तराखंड को सौंप कर रामचरित मानस मे मूलनिवासी बहुजन समाज का अपमान करने व गुलाम बनाने के लिए लिखी गई चौपाइयों को तुरंत हटाने की मांग की है.
भारत मुक्ति मोर्चा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मा. हर्षपति ने भी ज्ञापन मे कही गई बातों का व मान्गो का अपने संगठन का समर्थन देते हुए ज्ञापन सौंपते समय उपस्थिति रहे भारतीय बेरोजगार मोर्चा के मा.शेखर विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे और अपने संगठन का समर्थन उक्त ज्ञापन मे की गई बातों व मांगो का समर्थन किया. लखनऊ में रामचरित मानस कि प्रति को जलाये जाने के कारण मूलनिवासी बहुजन समाज के मा.यशपाल सिंह लोधी,सतेन्द्र कुशवाह, देवेन्द्र प्रताप यादव, सुरेंद्र सिंह यादव व सलीम आदि नेताओ पर मुकदमा कायम किया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है उन्हें तुरंत रिहा कर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं ताकि समाज में सौहार्द बना रहे. ज्ञापन सौंपने मे प्रेम सिंह सूर्यवन्शी,विजय कुमार, श्रीमती मधुबाला, ब्रजपाल सिंह, बी.यस. राही, दीपक, सोनू, अजय,महावीर सिंह व शेखर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।