
द्वाराहाट। 16 फरवरी 2023 को द्वाराहाट में दिव्यांगजन सशक्तिकरण सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन संस्था_गोपालदत्त_शिक्षण_समिति_ द्वारा किया गया । प्रोग्राम के माध्यम से आम जनता से अपील की गयी की सभी दिव्यांगजनों को सम्मान दें, और उनके अधिकारों का उल्लंघन ना करें, उनको शिक्षा, रोजगार इत्यादि में प्रोत्साहन दें इत्यादि।
उक्त प्रोग्राम में संस्था द्वारा विकास खंड द्वाराहाट में रोड शो किया गया तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा भी जनता से अपील की गयी। व्यापारियों एवं स्थानीय जनता ने उक्त कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की ।
उक्त प्रोग्राम में संस्था के निदेशक एवं कोषाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा जी व निदेशक राजेंद्र सिंह नेगी जी,एवं अनिल चौधरी (बड़े बाबू) पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वाराहाट ,विमल शाह पूर्व सभासद नगर पंचायत द्वाराहाट, युगल किशोर आर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वाराहाट , जगदीश रोतेला प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ,कमल शाह ,पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस आशीष वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वाराहाट,निर्मल मठपाल सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। और सहायक समाज कल्याण अधिकारी नम्रता गौड़ जी उपस्थित रहीं।