हल्द्वानी बड़े ही हर्ष व सौभाग्य का विषय है की डॉ ओ पी आर्या (पशु चिकित्साधिकारी बेलपड़ाव )व डॉ रेनू प्रकाश (निदेशक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी) के सुपुत्र सौभाग्य प्रकाश ने JEE MAIN 98.43 PERCENTILE SE TOP करने क़े साथ ही JEE ADVANE 2023 परीक्षा पास की है इनकी आल इंडिया रैंक 561 रही सौभाग्य ने हाई स्कूल कुरमांचल अकादमी अल्मोड़ा से 86%, इंटरमीडिएट भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर से इसी वर्ष 91% से उत्तीर्ण की व वे आकाश बायजूस हल्द्वानी क़े Intigrated कोर्स क़े विद्यार्थी रहे.प्रथम काउंसलिंग मै प्रथम चॉइस सिविल इंजीनियर IIT दिल्ली में चयन हुआ हैं. सौभाग्य की बड़ी बहन सौंदर्य प्रकाश इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल मै चतुर्थ वर्ष मै अध्ययन रत है तथा वर्तमान मै यूनिवर्सिटी ऑफ़ रजिना कनाडा मै इंटर्नशिप कर रही है. सौभाग्य की इस उपलब्धि पर समस्त पारिवारिक जनों मित्रों एवं शिक्षकों ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है. दिनांक 14 जुलाई को हल्द्वानी क़े एक निजी होटल मै आकाश बायजुज द्वारा उन्हें सम्मनित किया गया सौभाग्य प्रकाश ने ना केवल अपने परिवार का ही बल्कि संपूर्ण समाज का गौरव बढ़ाया है उक्त हेतु हम सभी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं व उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं