
अल्मोड़ा आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के 12 वर्ष पूर्व होने पर 13 वें वर्ष में प्रवेश करने पर विशेषांक का विमोचन किया गया और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में सर्वप्रथम बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किये गए उसके बाद वक्ताओं ने विचार गोष्ठी पर अपने विचार रखें विचार गोष्ठी का विषय “सामाजिक जागरूकता में वंचित स्वर की भूमिका” रखा गया था ! विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने वंचित स्वर के 12वर्ष पूर्ण होने पर वंचित स्वर के संपादक और पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि सामाजिक परिवर्तन में अखबारों की महत्वपूर्ण भूमिका पहले से रही है उन्होंने अखबारों की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर अपने विचार रखते हुए कहा की जब से अखबारों का चलन हुए तब से समाज में परिवर्तन होते रहा उन्होंने कहा वंचित स्वर भी उसी परंपरा को आगे बड़ाते हुए वंचित स्वर वंचित, मजबूर, किसान ,गरीब ,महिलाओं, की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहा है जो सामाजिक परिवर्तन की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है इसके लिए टीम वंचित स्वर बधाई की पात्र है !तत्पश्चात वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार को ऑल इंडिया संपादक संघ का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किये जाने पर टीम वंचित स्वर अल्मोड़ा ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद विज्ञापन प्रबंधक गिरीश चंद्र आर्या द्वारा और कार्यक्रम में आए हुए अतिथि अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, एडवोकेट कुंवर राम आर्या, महेश चंद्र आर्या, किशन लाल, डाॅ विनोद कुमार सिंह, प्यारे लाल मनदीप टम्टा द्वारा संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार को साल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात अपने विचार रखते हुए संपादक वंचित स्वर एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने कहा कि जब वह कालेज किया करते थे तब से उन्हें लिखने पढ़ने का शौक था उनके द्वारा बहुत से अखबारों को लेख कविता और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ज्ञापन भेजे जाते थे तो अखबारों द्वारा उन मुद्दों को पूर्ण रूप से प्रकाशित न करके उनकी काट छाट करके प्रकाशित किया जाता था तो उन्हें ये अच्छा नहीं लगा और जब उनके द्वारा विभिन्न अखबारों में कार्य किया गया धीरे धीरे जब सभी अखबार बंद होने लगे तो उनके द्वारा17 जुलाई2011 को हिन्दी साप्ताहिक अख़बार का प्रकाशन शुरू किया गया जो विषम आर्थिक स्थिति के बाद आज 12वर्ष पूर्ण करके13 वें वर्ष पर प्रवेश कर रहा है उन्होंने कहा इन 12वर्षों में जिस भी साथियों ने अखबार को लेखन के माध्यम से हो या आर्थिक सहयोग के माध्यम से सहयोग किया है उन सब का उन्होंने धन्यवाद किया और अखबार के सफल संचाल के लिए भविष्य में भी सभी से सहयोग की अपील की गोष्ठी में किशन लाल, एडवोकेट कुंवर राम, प्यारे लाल, मनदीप टम्टा, प्रमोद कुमार टम्टा, बब्लू कुमार, प्रोफेसर नीता भारती, डाॅ विनोद कुमार सिंह, छात्र नेता कामेश कुमार, भगवत कुमार द्वारा विचार रखे गए!कार्यक्रम का संचाल ब्यूरो चीफ वंचित स्वर प्रकाश चंद्र आर्या, संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गयागोष्ठी में वंचित स्वर पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी, हरीश लाल ,पूर्व फौजी राजेन्द्र प्रसाद, नयन तारा, गुड्डी भोज, प्रदीप कुमार , मनीषा अटियाल, राहुल कुमार, दिनेश राज, प्रकाश चंद्र, इंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें!