
अल्मोड़ा आज दिनांक 15/07/2023 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें चौड़ी पत्ती वाले पेड़-पौधों, बॉज, बुराश, देवदार, उतीस, भीमल आदि छायादार वृक्षो को लगाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा परिसर में एवं परिसर के आस-पास सफाई अभियान भी चलाया गया जिसके तहत छात्र-छात्राओं ने कटिली झाड़िया एवं निष्प्रयोज्य सामाग्री जैसे प्लास्टिक की बोतलें प्लाटिक बैग आदि अपशिष्ट पर्दार्थों को साफ किया गया, एवं परिसर में प्री पीएच डी० के छात्र-छात्राओं को प्रो० एस०एन० सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो० हरि शंकर सिंह अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा शोध कार्यों के महत्व को समझाते हुए शोध कार्यो पर बारिकी से व्याख्यान दिया गया एवं बताया गया कि शोध किस प्रकार समाज को लाभ प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल, डॉ० संगीता पवार, डॉ० नीलम कुमारी, डॉ० ममता असवाल, डॉ० भाष्कर चौधरी, डॉ० डी०एस० बिष्ट, डॉ० अंकिता कश्यप, डॉ० पूजा प्रकाश, डॉ० ममता काण्डपाल, डॉ० देवेन्द्र चम्याल, डॉ० सरोज एवं संकाय के समस्त बी०एड०, एम०एड० पी०एचडी, के छात्र-छात्राऐं संकाय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे!