चमोली दिनांक 13 अगस्त 2023 को अतिवृष्टि से पीड़ित ग्राम दुर्गापुर बैंला तहसील व जिला चमोली के ग्राम प्रधान दुर्गापुर के समस्त परिवार मूलनिवासी संघ के प्रतिनिधि अंजू अग्निहोत्री प्रदेश उपाध्यक्ष मूल निवासी संघ पुष्पा कोहली जिला प्रभारी सोहनलाल कोषाध्यक्ष एवं पी पी आई डी के जिलाध्यक्ष गिरीश आर्य उपाध्यक्ष मनीष कपरवाल,पुष्कर बैछवाल, किसान सभा के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों,ने जिलाधिकारी चमोली से भेंटवार्ता की अतिवृष्टि से छुमादेवी पत्नी भजन लाल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। उनका बगीचा फलदार वृक्ष कमरे में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रघुवीर लाल पुत्र दत्ति लाल की गौशाला में चार पशु भी मर गए। दुर्गापुर में विद्युत पोल पानी के नल भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। गांव में मकानों में दरारें, जमीन में दरारें आ चुकी है। 66 के वी विद्युत पोल भी भूस्खलन की जद में आ गया है। गांव के लोग बहुत भयभीत है। जिलाधिकारी चमोली ने आश्वस्त किया है की जब तक विस्थापन नहीं होता है। तब तक आप को जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। आपकी रहने की व्यवस्था खाने की पैकेज की व्यवस्था की जाएगी।

