नैनीताल भीमताल क्षेत्र में घर से लापता व्यक्ति का शव सोमवार को पांडेछोर के जडा़पानी में पेड़ से लटका मिला पुलिस भी प्रथम दृष्टा आत्महत्या मान रही है। थाना पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर को अलचौना निवासी अम्बी प्रसाद पुत्र हिम्मत राम घर से बिना बताए कहीं चले गया था। घर लौटकर नहीं आए तो परिजनो ने थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद लगातार उनकी खोजबीन हो रही थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को उनका शव जडा़पानी में पेड़ पर लटका मिला। शव सड़ गया था और दुर्गंध आ रही थी। लापता के 15 दिन बाद शव मिला बता दे की 1 अक्टूबर को उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते वे मानसिक तनाव में थे। माना जा रहा है तनाव के चलते उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

