द्वाराहाट द्वाराहाट क्षेत्र से 11 वर्ष व 13 वर्ष के दो बच्चे गुमशुदा होने पर द्वाराहाट पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु सघन चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार- प्रसार आदि करते हुए जीआरपी थाना काठगोदाम के सहयोग से दोनों गुमशुदा नाबालिग बच्चों को दिनांक-24.10.2023 की रात्रि में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजन काफी खुश हुए उनके द्वारा थाना द्वाराहाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।