देघाट (अल्मोड़ा) आज तारीख 29/10/2023 रविवार की सुबह पहल संस्था का माक (mock test) परीक्षा कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट), अल्मोड़ा जिले, उत्तराखण्ड के एक छोटे से इलाके के छोटे से कसबे में जिसका नाम देघाट है। हर वर्ष पहल संस्था यह परीक्षा कराती है। बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। कुछ बच्चों ने तो ओ एम आर सीट भी नहीं देखी होती है उनको भी मौका मिलता है।
इस अवसर पर पहल संस्था के सहयोग के लिए अनेक अध्यापक एवं उनकी टीम परीक्षा (mock test,) के लिए उपस्थित रहती है। जिनमें दीप चंद बलोदी, ममता बलोदी, दीप चंद मिश्रा, महेश बडोला हरीश रजवार, दिनेश , सुमन ढौंडियाल, दीपा आर्या, खिला गोस्वामी, मान सिंह रावत, दिनेश पंत, अम्बादत्त बहुगुणा, सुशील कुमार, शांति जुयाल, बुद्दिबलल्भ, दिनेश सिंह उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ नवीन जोशी उपस्थित रहे। उन्होंने सब बच्चों को नई जानकारी दी और आगे के कार्यक्रम के लिए निर्देश दिए। अब कुछ समय बाद यह आनलाइन भी होने वाला है जो कि दूरदराज में बैठे बच्चों को सुविधा मिलेगी। पहल संस्था और भी रोचक ढंग से इस परीक्षा को कराने के लिए और भी बड़ी तैयारी कर रहा है जो हम बच्चों के लिए एक और अच्छा अवसर प्रदान करेगा।