अल्मोड़ा। 15 सितम्बर, 2021 गत 01 सितम्बर को जिला चिकित्सालय में हेमा देवी निवासी ग्राम झसैड़ टाना की मृत्यु होने पर उनके परिजनों द्वारा चिकित्सालय में डा0 पी0एस0 टाकुली के साथ अभद्रता किये जाने पश्चात् प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ द्वारा दोषियों पर कार्यवाही न करने पर ओपीडी के बहिष्कार की चेतावनी दी गयी थी। जिसके पश्चात् विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की मध्यस्थता में आज जिला चिकित्सालय में प्रान्तीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारी एवं दूसरे पक्ष को बुलाकर वार्ता की गयी। जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि व्यापक जनहित को देखते हुए इस मामले को यही पर खत्म कर दिया जाय जिससे कि मरीजों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने लिखित माफीनामा देकर अपने खिलाफ दी गयी प्राथमिकी शिकायत को वापस लेने का अनुरोध किया। जिसके बाद प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ एवं डा0 टाकुली ने भी कहा कि मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए वे अपनी प्राथमिकी शिकायत को वापस ले लेंगे। इस दौरान पीएमएस डा0 आर0सी0 पंत, प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के अध्यक्ष डा0 चंचल मार्छाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल बिष्ट, सी0एल0 टम्टा, दोनो पक्ष के लोगो के अलावा विवेचना अधिकारी भी उपस्थित थे।