हल्द्वानी। महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी के जगदंबा नगर में मृतका के सास, ससुर और जेठ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को दी तहरीर में विजय लक्ष्मी पत्नी शिवशंकर निवासी खमेरी बिलासपुर का कहना है कि उसकी पुत्री दिव्या ने दिनेशपुर निवासी राकेश मौर्य से 22 जून 2021 को प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद वह हल्द्वानी आ गए। दिव्या की मां के अनुसार उसके सुसराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग दो लाख रूपए नगद, कार और सोने के जवरों की डिमांड कर रहे हैं। 8 सितंबर को दिव्या के साथ रहने वाली रवीना ने फोन कर उसके द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी गई। दिव्या की मां ने सुसर कृपाराम मौर्य, सास और जेठ राजेश के खिलाफ कार्रवसाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।