कालाढूंगी (नैनीताल) दिनांक 17.11.2023 को वादी के दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोडकर 01 लाख 10 हजार रूपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देश किया गया। थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई। मामले में उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा पुलिस टीम के काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण पेशेवर चोर एवम दोनों आपस में पिता व बेटी हैं।