
बागेश्वर दिनांकः 21-11-23 को वादी निवासी थाना कोतवाली क्षेत्र बागेश्वर, जिला बागेश्वर द्वारा मय स्वयं की नाबालिग पुत्री उम्र-15 वर्ष के उपस्थित थाना कोतवाली आकर एक प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया गया। जिसमें वादी द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री के साथ नवीन रौतेला, पुत्र सुरेन्द्र रौतेला, निवासी द्यांगड़ बागेश्वर द्वारा शारीरिक शोषण/बलात्कार किये जाने एवं किसी को भी यह बात बताने पर मेरी पुत्री को जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में बताया गया। दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त आरोपी नवीन रौतेला के विरुद्व कोतवाली बागेश्वर में पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। प्रभारी कोतवाली व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ ही घंटों में उसके घर द्यांगड़ से गिरफ्तार किया गया।