
अल्मोड़ा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम०एड० प्रवेश परीक्षा- 2023 में चयनित परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाने से छूटे अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देते हुए सत्यापन का कार्य दिनांक 22.11.2023 बुधवार एवं 23.11.2023 बृहस्पतिवार को शिक्षा संकाय सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी मूल प्रमाणपत्रों और अधिमान अंकों के लिए मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु प्रातः 10 बजे से संबंधित केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। काउंसलिंग शुल्क रुपए 500/- का भुगतान संबंधित सत्यापन केन्द्र में अभ्यर्थी द्वारा नकद किया जाएगा।