द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर द्वाराहाट में संविधान के सम्मान में पथ संचलन किया गया। पथ संचलन ढोल बाजे के साथ आगर रोड से द्वाराहाट मार्केट होते हुए कनार पंचायत घर तक चला जिसमें समस्त क्षेत्रवासी और अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी संगठन, बामसेफ एवं पी पी आई डी और अन्य सभी सामाजिक संगठनों से आए हुए लोगों द्वारा यह पथ संचलन किया गया। जिसके बाद वक्ताओं ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत संविधान की मूल संरचना के संरक्षण के रूप में न्यायपालिका की भूमिका एवं महत्व, संविधान में उल्लेखित नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जिससे समतामूलक एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना सुनिश्चित हो सके।

