पिथौरागढ़ आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को डॉ अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति पिथौरागढ़ के नेतृत्व में एवं बामसेफ व मूल निवासी संगठनों के सहयोग से भारतीय संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में समस्त लोग उपस्थित हुए तथा गोपाल राम सिरोला एवं प्रमोद कुमार टम्टा राज्य संगठन सचिव बामसेफ के द्वारा बाबा साहब की मूर्ति में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर पथ संचलन का कार्य का शुभारंभ किया तथा नगर के मुख्य मार्ग से भारतीय संविधान अमर रहे, डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे, के जयकारे लगाए गये। तथा वापस डॉक्टर अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर भारतीय संविधान की सुरक्षा सम्मान संवर्धन का सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया। मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल राम सिरोला ने कहा वर्तमान में संविधान बदलने की मंशा को किसी कीमत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। हम गांव-गांव जाकर जन जागरण के तहत संविधान की सुरक्षा हेतु एक महा जनआंदोलन चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में कई संगठनों के सदस्यों व पदाधिकारीयों ने विश्वसनीय सहयोग दिया। धर्मेंद्र कुमार टम्टा ने समस्त उपस्थित सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुदर्शन प्रसाद टम्टा संरक्षक, महेश मुरारी, अनिल कुमार, गिरीश प्रसाद, बी आर कोहली, पुष्कर टम्टा, महेंद्र राम, गजेंद्र बौद्ध, डॉ मोहन मुक्त, हरिराम विश्वकर्मा, कैलाश नाथ, अमित पुरानी, गोविंद बौद्ध, दीपक कुमार छात्र प्रतिनिधि, ज्योति छात्रा प्रतिनिधि, उमा मुरारी, आरती गौतम आदि लोग मौजूद थे।