हल्द्वानी हाल ही में VDO परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें नीरज कुमार उम्र 25वर्ष, पुत्र रमेश राम का प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ! नीरज बच्चपन से ही पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि का रहा है! बता दें नीरज के पिता रमेश राम भारतीय सीमा सुरक्षा बल में नायक सूबेदार के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं! नीरज की माता उमा देवी गृहणी है नीरज का एक छोटा भाई रोहित कुमार जो सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस की पढाई कर रहे हैं! और बहन एम बी पी जी कालेज से बी एड कर रही है नीरज भाई बहनों में सबसे बड़े हैं! बता दें नीरज मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर के सलोंज ग्राम सभा के रहने वाले है! वर्तमान में नीरज अपने परिवार के साथ दमुवांढुगा हल्द्वानी में रह रहे हैं! नीरज की सफलता पर उनके माता पिता भाई बहन और शिक्षकों और उनके परिवारजन ललित कुमार आर्या,नवीन राम, किशन राम, बसंत, भुवन , सूरज, पवन, सहित सभी ग्रामीणों ने और उनके मित्रों ने नीरज को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!