इकूखेत (अल्मोड़ा) इकूखेत बाजार में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया आंदोलन विरोध प्रदर्शन लगभग 20 दिन से हैडपम्प खराब 2 दिसम्बर को विभाग में शिकायत की थी शीघ्र हैंडपंप ठीक किया जाय और जब तक हैंडपंप ठीक नही होता तब तक पेयजलापूर्ति हेतू टैंकर भेजा जाय उसके बाद विभाग के अधिकारी फोन नही उठा रहे आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा में कल सायं 5:17 पर समस्या बताई 5:22 मिनट पर सम्बंधित विभाग को अवगत करवाया गया अभी तक पेयजल जैसी समस्या को लेकर इतनी लापरवाही क्यूँ विरोध प्रदर्शन में सुनील टम्टा सोशियल एक्टिविस जोगा सिंह नेगी पूर्ब प्रधान एवं अध्यक्ष व्यपार मंडल इकूखेत, मान सिंह,मंगल राम,सुरेन्द्र सिंह,प्रताप सिंह, श्याम सिंह, देव सिंह, हिम्मत सिंह, पूजा देवी, अनिता देवी आदि मौजूद रही।