गुजरात बोधिसत्व बाबासाहेब के परीनिर्वाण दिने गांव आसंबिया डिस्ट्रिक्ट कच्छ-गुजरात मे आदरंजली सभा मे बाबासाहेब के जीवनकार्य को याद करते उन्हों के सपनों का भारत निर्माण करने में भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और हक अधिकार को ध्यान रखते आदरंजली अर्पण की गई एवम फुले-आंबेडकरी विचारधारा तहत के BS4 अभियान के एक हिस्से का कार्य जिसमें संविधान सभा के फोटो प्रदशनी बताते बाबासाहेब का जो संविधान निर्माण में योगदान था वह याद किया गया। प्रासंगिक प्रवचन मे मूल. प्रेमजी मातंग,राजेश जेपार, ए.जे. महेश्वरी, हमीर हाथी, रमेश रोंसिया, डी.एम. कटुआ, जगदीश महेश्वरी, हेतलबहन, पूनम महेश्वरी आदिने हिस्सा लिया।